समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज पुलिस थाने में सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, सीओ गोमाराम, थाना अधिकारी अशोक बिश्नोई, नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा सहित बड़ी संख्या सीएलजी सदस्य मौजूद रहे। आगामी 22 जनवरी को होने वाले राम मन्दिर के शुभ मूहर्त के अवसर पर होने वाले बड़े कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा समीक्षा की गई। आगामी 22 जनवरी को राम मन्दिर के कार्यक्रम को देखते हुए देश भर में भव्य आयोजन होगा और इसको हम सब मिलकर शांतिपूर्वक रूप से आयोजन को मनाए।उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी आगामी कार्यक्रम को देखते हुए हम सब का फर्ज बनता है कि सभी धर्म के लोग इसको भव्य रूप से मनाए अमन चैन कायम रखें और भाईचारे के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाना है। इस मीटिंग में नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा सहित बड़ी संख्या में सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।
पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम पुलिस प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है सोशल मीडिया पर साइबर सेल द्वारा पूरी नजर रखी जा रही है।आमजन से अपील की जाती हैं कि व किसी भी तरह से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्टर सोशल साइट ना करें व शहर में पूरी तरह से अमन चैन बनाए रखें किसी भी व्यक्ति को किसी भी गलत हरकत करने की अनुमति नही दी जायेगी अराजकता फैलाने वाले को बक्सा नहीं जाएगा।
थानाधिकारी अशोक बिश्नोई शहर में पूरी तरह से स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है और आमजन से भी सहयोग की अपेक्षा की जारी है। किसी भी तरह से अवांछित गतिविधियों की तुरंत पुलिस प्रशासन को जानकारी देवे किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और शांति व सद्भाव के साथ अमन चैन कायम रखा जाएगा।