समाचार गढ़, सीकर/रींगस, 12 अगस्त 2025। खाटूश्यामजी को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने का सपना अब साकार होने जा रहा है। रींगस-खाटूश्यामजी नई रेल लाइन का काम आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुका है। संसद में सांसद मदन राठौड़ के सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने जानकारी दी कि यह रेल लाइन लगभग 17 किलोमीटर लंबी होगी। इस परियोजना पर करीब 254 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। नई रेल लाइन बनने से खाटूश्यामजी आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी और स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद खाटूश्यामजी के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही रींगस क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी तेजी आएगी।










