समाचार-गढ़, 24 अक्टूबर 2023, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा कालूबास में श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान द्वारा आयोजित तीस दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के अठारवें वें दिन मंगलवार सुबह योग शिविर में नागरिक विकास परिषद व महापुरुष सेवा समिति के पदाधिकारियों का गणमान्य योग प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत अभिनन्दन हुआ। शिविर में श्री गोपाल राठी की योग कार्यक्रमों में लंबे समय से उत्कृष्ठ सेवा हेतू ओम कालवा ने मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया राठी ने बताया निरोगी जीवन के लिए योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में नियमित करना होगा और आयोजक समिति के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया का आभार व्यक्त किया। कस्बे में लंबे समय से सेवाएं प्रदान कर रहे शिविर प्रभारी योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा को साधु दिया । कस्बे के गिरदावर चैनाराम चौहान, हरि प्रसाद भादू, खीयाराम सोनी, प्यारेलाल सोनी, राजेंद्र सांडेला, नौरंगलाल स्वामी, रामवेंद्र कुमार शास्त्री, तोलाराम पुगलिया, हरलाल भांभू गणमान्य योग प्रेमी ने नागरिक विकास परिषद अध्यक्ष जगदीस स्वामी, उपाध्यक्ष विजयराज सेवग, सुरेश कुमार भादानी, ललित बाहेती, मुलचंद जाट, महापुरुष सेवा समिति के सेरडिया साहब का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया गया इनके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भवानी प्रकाश तावनिया को अंतर्राष्ट्रीय बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान कर व्यवस्थापक तोलाराम पुगलिया व राज्य प्रभारी योगाचार्य ओम कालवा द्वारा सम्मानित किया गया। योग शिविर में मंच संचालन योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष ओम कालवा ने किया। मंच पर योग प्रदर्शन मे नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, दामोदर बोहरा, गुड़िया नैन, मुलचंद पालीवाल, राकेश कुमार पडिहार रहे आयोजक समिति की ओर से सेव जूस का वितरण किया गया।
जैन समाज श्रीडूंगरगढ़ की प्रथम आरजेएस महिमा दुगड़ का हुआ भव्य अभिनंदन समारोहएक जज ईमानदारी से कार्य करते हुए श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकता है: एसीजेएम हर्षकुमार
समाचार गढ़, 24 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में जैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज की संस्था श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापन्थ महिला मंडल, तेरापन्थ युवक परिषद और अणुव्रत समिति द्वारा संयुक्त…