गोपाष्टमी पर विश्व हिंदू परिषद ने श्रीडूंगरगढ़ में चलाया करुणा मिशन, आवारा गोवंश को खिलाया खल व चूरी
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 30 अक्टूबर 2025।
गोपाष्टमी के पावन अवसर पर आज विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने सेवा और श्रद्धा का अनूठा संदेश देते हुए डूंगरगढ़ के विभिन्न हिस्सों में घूम-घूम कर आवारा गोवंश को खल व चूरी का भोजन कराया। इस पहल ने न सिर्फ पशुओं की भूख मिटाई बल्कि समाज में पशु-परवरिश और करुणा का सकारात्मक संदेश भी प्रसारित किया।
VHP के कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख मार्गों, गलियों और खुले मैदानों पर जाकर बेतहाशा भटक रहे गाय-भैस को ताजे खल व चूरी से भोजन कराया। कार्यकर्ताओं ने स्थानीय गौभक्तों और लोगों से अपील की कि हर घर एक गोवंश को खाना जरूर दें — ताकि उनका पेट भरा रहे और वे बेकार वस्तुएँ पेट में न डालें।
कार्यक्रम के दौरान VHP के प्रतिनिधियों ने कहा कि गोपाष्टमी सिर्फ धार्मिक त्योहार नहीं, बल्कि गौ-सेवा और सामाजिक दायित्व का प्रतीक है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों को आवारा पशुओं के प्रति दया और संजीवनी के साथ व्यवहार करने का आह्वान किया।
स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में पशु-हितैषी संस्कृति को मजबूती देते हैं। कई बुजुर्गों और युवाओं ने स्वयं खेतों और घरों से खल व चूरी जुटाकर VHP के साथ सहयोग भी किया।















