समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ़, 9 नवंबर। कस्बे में गोपाष्टमी के अवसर पर सभी गौशालाओं में गोपाष्टमी पर्व अत्यंत श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया गया। धोलिया रोड स्थित जीव दया गौशाला समिति की ओर से मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह 8:15 बजे भगवान श्री कृष्ण का पूजन और 8:30 बजे गौ पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके बाद 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक गौ प्रेमी रमेश पारीक एंड पार्टी खरा ने भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी।
संस्था के संतोष सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में गौशाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी, मंत्री शिवरतन सोमानी, कोषाध्यक्ष नथमल सोनी, भंवरलाल दूगड़ समेत संस्था के कई पदाधिकारी मौजूद थे और उन्होंने गो पूजन में भाग लिया। बड़ी संख्या में कस्बे के धर्मप्रेमी, माता-बहनों ने गौशाला पहुंचकर अपनी श्रद्धा अनुसार आर्थिक सहयोग प्रदान किया और गायों को गुड़, दलिया व खल आदि खिलाकर पुण्य अर्जित किया।
बिग्गा बास स्थित श्री गोपाल गौशाला, कालू बास की गौ माता भंडारा गौशाला, श्री कृष्ण गौशाला संस्था और सांवरिया सेठ गौशाला सहित सभी गौशालाओं में गो पूजन, भजन-कीर्तन और अन्य धार्मिक आयोजन पूरे भक्ति-भाव से संपन्न किए गए।
रोज इतनी मात्रा में खजूर खाने से मिलेगी वेट लॉस में मदद, थकान और कमजोरी भी होगी दूर
समाचारगढ़ 14 नवम्बर 2024 हेल्दी रहने के लिए डाइट में पौष्टिक चीजों को शामिल करना जरूरी है, और खजूर इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खजूर फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, और…