समाचार गढ़, बीकानेर, 8 अगस्त। उपखंड मुख्यालय स्तर पर एक दिवसीय फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण (खरीफ 2024-25) का आयोजन 12 से 23 अगस्त तक किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी (भू-अभिलेख) ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में 12 अगस्त को, नोखा उपखण्ड मुख्यालय पर 13 अगस्त को नोखा व जसरासर तहसील क्षेत्र तथा बज्जू उपखण्ड मुख्यालय पर 14 अगस्त को प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोलायत उपखंड मुख्यालय पर 16 अगस्त को हदां, कोलायत और गजनेर तहसील क्षेत्र के लिए, छत्तरगढ़ में 20 अगस्त, पूगल में 22 अगस्त को पूगल व खाजूवाला तहसील क्षेत्र का एवं लूणकरणसर में 23 अगस्त को प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।
प्रभारी अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण में सम्बन्धित क्षेत्रों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ऑफिस कानूनगो एवं भू-अभिलेख निरीक्षक, कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक एवं उपखण्ड में कार्यरत सांख्यिकी सेवा कर्मचारी, पंचायत के प्रगति प्रसार अधिकारियों सहित कृषि विभाग के अधिकारी व पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रहेंगे।
सावन मेला शुक्रवार से
समाचार गढ़, बीकानेर, 8 अगस्त। जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, के संयुक्त तत्वावधान् में सावन मेला 2024 का आयोजन दिनांक 9 से 15 अगस्त तक जयनारायण व्यास काॅलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि मेले में बीकानेर संभाग के विभिन्न उद्योगों एवं हस्तशिल्प के उत्कृष्ट उत्पाद जैसे- काॅरपेट, कालीन, पायदान, हैंडीक्राफ्ट, हैंडमेड ज्वैलरी, लेदर प्रोडक्टस, बेकरी उत्पाद, कशीदाकारी, नमकीन, वूलन उत्पाद, गारमेंटस, आकर्षक राखियाँ आदि स्टाॅल्स का प्रदर्शन एवं विपणन किया जाएगा। मेले का उद्घाटन 9 अगस्त को सायं 5.15 बजे किया जाएगा।