समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के पाराशर मंदिर से बहु लक्षीय सनातन धर्म यात्रा का शुभारंभ दण्डी स्वामी संत रामानंदजी ने रथयात्रा के आगे सालासर मंदिर से आई पवित्र धजा बांधकर किया।
समूचे वर्ष पर्यंत राजस्थान के 33 जिला मुख्यालयों पर सनातन धर्म के मूल्यों के प्रचार प्रसार हेतु आयोजित इस वृहद यात्रा के संयोजक भाई संतोष सागर ने यात्रा के विशद उद्देश्यों से परिचित करवाते हुए कहा कि यह यात्रा राजस्थान के युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने का कार्य करेगी। उनमें हमारे सनातनीय मूल्यों की ओर मोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस यात्रा में एक लाख युवाओं को निशुल्क भगवद् गीता ग्रंथ वितरित किया जाएगा। हर जिले में सप्त दिवसीय कार्यक्रम किया जाएगा।
यात्रा के प्रारंभ में दण्डी स्वामी रामानंदजी ने कहा कि ऐसा यात्रा दृढ़ संकल्प बिना संभव नहीं हो सकती है। इस यात्रा से पूरे राजस्थान में श्रीडूंगरगढ़ को गौरव प्राप्त होगा। हर धर्म प्रेमी को बढचढकर इसमें सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता डाॅ चेतन स्वामी ने कहा कि मूल्यों के क्षरण वाले आधुनिक समय में यह यात्रा अधिक समीचीन होगी। समाज बदलाव के लिए ऐसे चुनौतीपूर्ण आयोजन बहुत आवश्यक हैं। लाॅयन महावीर माली ने कहा कि सभी जिलों में स्थित लाॅयन्स क्लब के कार्यकर्ता इस यात्रा में तन-मन-धन से सहयोग करेंगे।
यात्रा प्रारंभ से पहले ॠषिकुल संस्कृत विद्यालय के बटुकों ने वेद ध्वनि की तथा आपणो गांव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने यात्रा को रवाना किया।
यात्रा का प्रथम पड़ाव बीकानेर रहेगा। कल से वहां पारीक चौक स्थित रामानाथ भवन में सप्त दिवसीय आयोजन होंगे।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…