
17 मार्च को होगा कार्यालय का उद्घटान
समाचार गढ़, 16 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा रामनवमी के अवसर पर प्रस्तावित धर्मयात्रा को लेकर रविवार को नागरिक विकास परिषद में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भंवरलाल दुगड़ व श्याम सुंदर जोशी ने की।
बैठक में आगामी 6 अप्रैल को होने वाली धर्मयात्रा की रूपरेखा तैयार की गई तथा 30 सदस्यों की आयोजन समिति का गठन किया गया। समिति में महेश माली को सर्वसम्मति से अध्यक्ष एवं मदन सोनी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं, बृजलाल तावणियां को धर्मयात्रा संयोजक बनाया गया।
बैठक में मंत्री दीपक सेठिया व संतोष बोहरा ने धर्मयात्रा की संपूर्ण योजना प्रस्तुत की और आयोजन को भव्य व दिव्य रूप देने हेतु विस्तार से चर्चा की गई। नगर अध्यक्ष लाल सिंह ने आयोजन समिति का आभार जताया और सभी कार्यकर्ताओं से यात्रा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
आयोजन समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि अब प्रतिदिन कार्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी। साथ ही, नगर के प्रत्येक वार्ड में बैठकें आयोजित कर वहां 5-5 सदस्यीय टीमें बनाई जाएंगी और वार्ड कार्यकारिणी का गठन कर प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
बैठक में भीखाराम सुथार, मनीष नौलखा, अशोक बैद, अशोक नाई, तिलोक प्रजापत, मुकेश प्रजापत, पुरणमल स्वामी, भूषण कर्वा, कुम्भाराम घिंटाला, रणवीर खिच्ची, विकास वर्मा, लोकेश माली, रामसिंह, विनय दुगड़, जयकिशन बाहेती, रणजीत पारीक, संजय शर्मा, पवन व्यास और गोपाल प्रजापत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कल होगा कार्यालय का उद्घाटन
आयोजन समिति के अध्यक्ष महेश माली और उपाध्यक्ष मदन सोनी ने जानकारी दी कि धर्मयात्रा आयोजन समिति के कार्यालय का उद्घाटन सोमवार, 17 मार्च 2025 को सायं 7:15 बजे हाई स्कूल रोड स्थित काला मतवाला ट्रेडिंग के पास किया जाएगा।