समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 24 अक्टूबर 2024।
खनन विभाग, परिवहन विभाग और श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हाइवे पर 10 ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा। जांच के दौरान इन ट्रकों में तय सीमा से अधिक गिरिट भरी पाई गई, जिसके चलते सभी वाहनों को थाने के सामने खड़ा करवा दिया गया। परिवहन विभाग के आरटीओ सुरेंद्रसिंह बेनीवाल के नेतृत्व में इन ट्रकों पर कुल 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। टीम ने चालकों से मौके पर ही जुर्माना वसूल कर उन्हें भविष्य में नियमों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…