पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा, शिविर में वर्षों पुरानी समस्या का हुआ समाधान
समाचार गढ़, बीकानेर, 28 जून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविर आमजन के लिए सार्थक सिद्ध हो रहे हैं। ग्रामवासियों की बरसों से चली आ रही समस्याओं का इन शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा त्वरित निस्तारण किया जा रहा है।
इसी श्रृंखला में श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम पुन्दलसर में आयोजित शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को ग्रामीणजनों ने बताया कि ग्राम सालासर से हेमासर तक कोई कटानी रास्ता न होने के कारण पुन्दलसर या श्रीडूंगरगढ से होकर जाना पड़ता है। जिससे अनावश्यक रूप से विलम्ब होता है। सालासर से हेमासर तक सीधा कटानी रास्ता कायम करवा समस्या का समाधान किया जा सकता है। इससे ग्राम वासियों के लिए 6 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। ग्राम पंचायत पुन्दलसर द्वारा भी इस हेतु आवेदन दिया गया।
उपखण्ड अधिकारी ने ग्रामीणजनों की पीड़ा समझते हुए शिविर सहनोडल प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार विनोद कुमार से रास्ते में पड़ने वाले खेतों के खातेदारों से समझाइश, कर प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देश दिए। पटवारी हल्का और गिरदावर हल्का द्वारा रिकार्ड व मौका अनुसार तैयार किया गया। खातेदारों ने प्रस्तावों पर अपनी सहमति नायब तहसीलदार के समक्ष दी। शिविर सहप्रभारी ने प्रस्ताव पर अपनी अनुशंषा दी। उपखण्ड अधिकारी ने अविलंब इस प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया। बरसों से लंबित इस समस्या का निस्तारण करने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व प्रशासन का आभार व्यक्त किया।











