समाचार गढ़। बीकानेर पुलिस ने सुबह सुबह आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के बीच हड़कंप मचा दिया है। एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में बीकानेर पुलिस के 550 पुलिसकर्मियों ने 460 जगह दबिश दी है। दबिश में एक 30 हजार के ईनामी बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मुकेश देशनोक थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में वांटेड था
एसपी तेजस्वनी गौतम के अनुसार गैंगस्टर रोहित गोदारा व अन्य हार्डकोर अपराधियों से जुड़े युवकों को घरों में दबिश दी गई है। पुलिस ने सुबह पांच बजे से ही एक्शन शुरू कर दिया। सुबह दस बजे तक 190 पुलिस टीमों ने मिलकर 85 व्यक्तियों डिटेन किया है। 19 स्थाई व नॉन बेलेबल वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि सुबह पांच बजे एसपी तेजस्वनी गौतम स्वयं भी चार जगह रेड करने पहुंची। संपूर्ण जिले के सुपरवाईजरी अधिकारी भी दबिश में मौजूद रहे। कार्रवाई अभी भी जारी है।
श्रीडूंगरगढ़ में सोशल मीडिया फेम जाह्नवी मोदी का सरेराह किडनैप, पुलिस जांच में जुटी
समाचार गढ़, 22 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में मंगलवार शाम सोशल मीडिया फेम जाह्नवी मोदी के सरेराह किडनैप होने से हड़कंप मच गया। बाजार से मां पुष्पा के…