श्रीकन्हैयालाल सिखवाल राजकीय इंग्लिश मीडियम विद्यालय में आयोजित हुई अभिभावक-शिक्षक बैठक, वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश
समाचार गढ़, 12 श्रीडूंगरगढ़. हनुमान धोरा स्थित श्रीकन्हैयालाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आज अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार एवं समग्र प्रगति को लेकर सकारात्मक चर्चा की गई। बैठक के दौरान विद्यालय के विकास और विद्यार्थियों के हित में और बेहतर प्रयास किए जाने पर विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ संवाद कर बच्चों की पढ़ाई, अनुशासन और अन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक पौधे लगाए और पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष मानमल, शर्मा, ईओ अविनाश शर्मा, आदूरामजी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शिक्षा और पर्यावरण दोनों क्षेत्रों में सकारात्मक योगदान देने की अपील की। विद्यालय प्रशासन ने सभी अभिभावकों का आभार जताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा जताई।















