समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे की सरकारी अस्पातल के पास संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्टपील में आज रविवार को निःशुल्क हड्डी रोग परामर्श शिविर लगाया गया। हॉस्पीटल के व्यवस्थापक तोलाराम पारीक ने बताया कि यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला। इस निःशुल्क शिविर में डॉ. मोहम्मद आरिफ अपनी सेवाएं दी। शिविर में 115 रोगियों ने पहुंचकर लाभ लिया। इस दौरान बीएमडी व यूरिक एसिड की फ्री जांच भी निःशुल्क की गई। इस शिविर में गर्दन दर्द, जोड़ों में दर्द, कंधा प्रत्यारोपण, बोन टी.बी., कमर दर्द, घुटना प्रत्यारोपण, कुल्हा प्रत्यारोपण, सभी प्रकार के फ्रेक्चर, दूरबीन का ऑपरेशन, रीढ़ की हड्डी का टेढ़ा होना जैसी समस्या के संबंधित रोगियों ने निशुल्क शिविर का लाभ लिया।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…