समाचार गढ़, 1 अगस्त 2025, श्रीडूंगरगढ़
ग्राम उदरासर जीएसएस पर कार्यरत संविदाकर्मी मुनीराम पुत्र हडमानाराम शर्मा के साथ हुए करंट हादसे को लेकर अब राजनीतिक स्तर पर भी आवाज उठने लगी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) सदस्य हरीराम बाना ने इस मामले को गंभीर मानते हुए जिला कलेक्टर बीकानेर और विधुत विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर घायल को मुआवजा देने तथा विभागीय लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बाना बीकानेर के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और वहां भर्ती घायल मुनीराम की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने कहा कि यह हादसा विद्युत विभाग की घोर लापरवाही का परिणाम है, जिसमें एक गरीब संविदाकर्मी की जान पर बन आई है। हादसे में मुनीराम करंट की चपेट में आने के बाद पोल से नीचे गिर गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और बीते कई दिनों से इलाजरत हैं।
बाना ने इस मामले को लेकर गहरी चिंता जताई और कहा कि ऐसे मामलों में संविदाकर्मियों की सुरक्षा के मानक क्यों नहीं अपनाए जाते, यह एक बड़ा सवाल है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो यह आवाज जनता के बीच और बुलंद की जाएगी।










