समाचार गढ़, 24 मई, श्रीडूंगरगढ। गुरुवार रात बाइक की टक्कर से हुई महिला की मौत के बाद आज सुबह से ही उप जिला अस्पताल के आगे सोनी परिवार व समाज के अलावा अन्य लोग बड़ी संख्या में एकत्रित है और पुलिस प्रशासन पर रोष जताते हुए बाइक पर सवार तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं परिवार व समाज के लोगों का कहना है कि जब तक तीनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर लेती तब तक मृत्तिका के शव को नहीं उठाया जाएगा। इस हादसे में महिला के साथ दो बच्चे भी गंभीर घायल हो गए थे जो कि फिलहाल बीकानेर ट्रॉमा सेंटर में है और उनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे को सीओ निकेत पारीक ने परिवार व समाज के लोगों के साथ समझाइस की है और कुछ समय में आरोपियों के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
दिनांक 22 दिसम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 22 – Dec – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि सप्तमी 02:34 PM 🔅 नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी पूर्ण रात्रि…