समाचार-गढ़, 2 सितम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गा बास वार्ड संख्या 18, 19, 20 व 21 में पेयजल आपूर्ति का समय तय करने को लेकर कॉमरेड जगदीश प्रसाद सिखवाल के नेतृत्व में मोहल्लेवासी आज जलदाय विभाग के AEN के पास जाकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पेयजल का समय निर्धारित नहीं होने से मोहल्लेवासी परेशान है। वैसे भी आपूर्ति कम होती है ऊपर से समय तय नहीं होने से घरों में बने कुंड में पानी नहीं पहुंच पाता। वहीं इसके साथ उन्होंने अब जलापूर्ति रोज करने की बात भी कही है। अधिकारी ने मोहल्लेवासियों को सकारात्मक आश्वासन दिया है। इस दौरान श्यामसुंदर बाहेती, ललित बिहानी, पप्पू झंवर, कैलाश पेड़ीवाल, सुरेश मूंधड़ा, एलएन बिहानी, बनवारी लाल, छगनलाल, किशन बलदेवा सहित कई मोहल्लेवासी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य मंगलवार को आएंगी बीकानेर
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024 बीकानेर, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती डॉ. अर्चना मजूमदार मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सायं 4:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगी।श्रीमती डॉ अर्चना मजूमदार…