समाचार-गढ़, 14 अक्टूबर 2023। स्वर्गीय शोभाचंद घोड़ेला की पुण्य स्मृति में घोड़ला परिवार द्वारा सर्व धर्म शमशान मोमासर बास, श्रीडूंगरगढ़ के बाहर विश्राम चौक (बिचला बासा चोकिया ) का निर्माण कराया गया है जिसका आज प्रजापति समाज के गणमान्य सदस्यों द्वारा लोकार्पण किया गया। इस दौरान आईदान बासनीवाल, डूंगर प्रजापत, विनोद घोडेला, रमेश प्रजापत, नंद किशोर बासनीवाल, रमेश बासनीवाल, सीताराम जी बोरावड़, भोजराज घोडेला, रामानंद प्रजापत, रामचंद्र छापोला, भंवर कुचेरिया, बाबूलाल अडावलिया, अशोक बासनीवाल व समस्त समाज के गणमानय व्यक्ति उपस्थित रहे।
युवा नेता ने दिखाई सक्रियता, ऊर्जा मंत्री व अधिकारियों को भेजें पत्र
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कांग्रेस के युवा नेता हरीराम बाना ने श्रीडूंगरगढ़ शहर व गांवो में विद्युत विभाग के लोहे के पोल, सीमेंट के जर्जर पोलों को बदलने व…