समाचार गढ़, 9 जून, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में यातायात व्यवस्था अभी सुधरी नहीं है। मुख्य बाजार स्थित बस स्टैण्ड पर सब्जी बेचने वाले ठेले व रेहड़ी संचालकों की वजह से अब भी जाम लग रहा है। जानकारी के अनुसार इसकी वजह से बसें बस स्टैण्ड से अन्दर नहीं जा पा रही थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलने पर एसआई मलकीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां लगे सब्जी के ठेले, रेहड़ी हटवाये गए। इस दौरान कुछ देर के लिए ठेले, रेहड़ी वाले आस पास की गलियों में चले गए है। पालिका द्वारा तारबन्दी करवाने के बाद इन रेहड़ी-ठेले वालों ने तारबन्दी के आगे अपना ठेला लगाना शुरू कर दिया है जिसकी वजह से पहले की बजाय अब सड़क का रास्ता और ज्यादा संकड़िला हो गया है और आवागमन में परेशानी हो रही है। हालांकि रेहड़ी ठेले वाले सचालको ने नगर पालिका प्रशासन से अपने लिए स्थाई जगह की मांग कर चूके हैं। लेकीन अभी तक इनकी मांग को नही पूरा किया गया है ।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…