नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार गिरफ्तार, एमडी नशा और नकदी बरामद
समाचार गढ़, 12 नवम्बर 2025, बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बुधवार अलसुबह नशे के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। यह कार्रवाई नयाशहर थाना क्षेत्र के जम्भेश्वर नगर, प्रताप बस्ती और भाटो के बास इलाकों में की गई।
पुलिस ने इस दौरान मादक पदार्थों की तस्करी और खरीद-फरोख्त पर नकेल कसते हुए चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस ने एमडी नशा, हजारों रुपये की नकदी, तीन बाइक और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है।
अभियान का नेतृत्व सीओ सिटी श्रवणदास संत ने किया। उनके साथ नयाशहर, कोटगेट, मुक्ताप्रसाद, सदर और जेएनवीसी थानों के थानाधिकारी तथा लगभग 120 पुलिसकर्मी और डॉग स्क्वायड टीमें शामिल रहीं। पुलिस ने बरामद सामग्री को एफएसएल जांच के लिए सील कर भेजा है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह इलाका लंबे समय से नशे के नेटवर्क का केंद्र बना हुआ है। कई बार यहां से मादक पदार्थों की आपूर्ति के लिंक उजागर हो चुके हैं। कार्रवाई के तहत दो एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
सीओ श्रवणदास संत ने कहा कि जिले में नशे के कारोबार की जड़ों तक पहुंचने के लिए सघन अभियान जारी रहेगा। पुलिस का लक्ष्य बीकानेर को पूरी तरह नशामुक्त बनाना है, जिसके लिए आने वाले दिनों में और भी कड़े अभियान चलाए जाएंगे।










