समाचार गढ़। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड मुख्यालय के गांव सातलेरा में करीब 7 घंटे से विद्युत आपूर्ति पूर्णतया तक ठप पड़ी थी। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे के आसपास विद्युत आपूर्ति ठप हुई थी जो शाम को 7:30 बजे तक भी बहाल नहीं हो सकी। इस दौरान ग्रामीण तन को झुलसाने वाली गर्मी में पसीने से तरबतर हो रहे विभाग को कोसते नजर आए। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के विद्युत आपूर्ति कट करना गलत है। इस दौरान ग्रामीण स्थानीय जीएसएस के कार्मिक को फोन लगाते रहे लेकिन कार्मिक का फोन भी बंद आने की वजह से ग्रामीण भयंकर गर्मी में परेशान होते रहे।
जानकारी मिल रही है कि लाइनों के रखरखाव के चलते विद्युत आपूर्ति बंद की गई थी जो अब सुचारू हुई है।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…