समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। नया महीना यानी फरवरी अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। इन बदलावों का असर आपकी जिंदगी और जेब पर भी होगा। अंतरिम बजट से ठीक पहले आज यानी गुरुवार (1 फरवरी) से कॉमर्शियल कुकिंग गैस (LPG) सिलेंडर (19 किलोग्राम) के दाम 14 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। ऑयल कंपनियों ने आज से कॉमर्शियल कुकिंग गैस (LPG) सिलेंडर (19 किलोग्राम) के दाम 14 रुपए बढ़ा दिए हैं। कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में यह बढ़ोतरी दिल्ली, मुंबई समेत पूरे देश में हुई है। घरेलू रसोई गैस के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑयल कंपनियों ने प्राइस नोटिफिकेशन में कहा कि होटल और रेस्टोरेंट जैसे कई प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले कॉमर्शियल LPG की कीमत अब दिल्ली में बढ़कर 1769.50 रुपए (19 किलोग्राम सिलेंडर) हो गई है, जो पहले 1755.50 रूपए थी। कॉमर्शियल LPG की कीमत अब मुंबई में प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर 1723.50 रुपए, कोल में 1887 रुपए और चेन्नई में 1937 रुपए हो गई है।
सीजन की पहली मावठ, इंद्रदेव का किसानों को तोहफा, फसलों में लौटी रौनक
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। (गौरीशंकर तावणियां, सातलेरां) श्रीडूंगरगढ़ अंचल में सीजन की पहली मावठ ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। देर रात हल्की बारिश का…