समाचार गढ़, 1 मई, श्रीडूंगरगढ़। मंगलवार को विधायक सेवा केंद्र श्रीडूंगरगढ़ पर विधायक ताराचंद सारस्वत से रीडी गांव के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को बताया कि रीड़ी में एमएसपी मूल्य पर खरीद केंद्र फसलों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है। किसानों ने बताया कि 2020 से एमएसपी पर रीड़ी में एमएसपी खरीद केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आईडी चालू थी और इस बार भी 570किसानों का माल ऑनलाइन खरीदा गया लेकिन अब बंद कर दिया है। किसानों ने कहा कि इसे वापिस चालू करवाया जाए ताकि किसानों के हित में कार्य हो सके। विधायक ताराचंद सारस्वत ने किसानों की मांग पर तुरंत संज्ञान लेते हुए राजफैड के उच्च अधिकारी से फोन पर वार्ता की और पत्र लिखकर रीड़ी खरीद केंद्र की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आईडी को पुनः चालू करने का कहा जिससे किसानों को राहत मिल सके। राजफैड के अधिकारियों ने विधायक ताराचंद सारस्वत की अनुशंसा पर इसे जल्द ही शुरू करने की बात कही।
स्वर्गीय गौरी शंकर तापड़िया की स्मृति में बच्चों को स्वेटर व जूतों का वितरण
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 75 छात्र-छात्राओं को भामाशाह पवन तापड़िया की तरफ…