समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक कंपनी की तरफ से लगाए जा रहे मोबाईल टावर का मौहल्लेवासी विरोध कर रहे है। यह टॉवर वार्ड 28 में आंखों की अस्पताल के पास लगाया जा रहा है। मौहल्लेवासियों ने कहा कि वे इस टॉवर को लगाने के हक में नहीं है। मौहल्लेवासियों ने कहा कि वे इस टॉवर को न लगाने के लिए एक साथ है। उन्होंने कहा कि यहां इतनी बड़ी आबादी में टॉवर लगाने से हानिकारक विकिरण निकलेंगे जिससे कई तरह की घातक बिमारियां हो सकती है। जानकारी के अनुसार किसी भी स्थान पर वहां के निवासियों से अनुमति लेनी जरूरी है जो कि नहीं ली गई है। विरोध स्वरूप मौहल्लेवासियों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन किया जिस एक बार टॉवर लगाने के काम को रोक दिया गया है।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…