समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के समपार स्थित गांव अब आवागमन बन्द होने से कटते हुए नजर आ रहे है। क्योंकि जो रेलवे का विद्युतीकरण और रेल लाइन का दोहरीकरण होता जा रहा है, वैकल्पिक समपार रास्तों को भी रेलवे द्वारा पिलर लगाकर बंद किया जा रहा है। जिसके कारण कटानी रास्ते जो सैकड़ों वर्षो से ग्रामीण अंचल के लोगों का आवागमन का माध्यम था अब उसी रास्ते को पाने के लिए ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है क्षेत्र के गांव जो बीकानेर रतनगढ़ रेल मार्ग पर अवस्थित है उनके लिए अंडर ब्रिज का होना नितांत आवश्यक है। श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र के श्रीडूंगरगढ़ -दुसाराणा, दुलचासर- सावंतसर, श्रीडूंगरगढ़- पुंदलसर, बिग्गा-बिदासर, दुलचासर- बासी महियान, दुलचासर-भोजास जैसे कटाणी मार्गों पर अंडर ब्रिज का निर्माण करवाया करवाया जाना बहुत जरूरी है। श्री डूंगरगढ़-दुसारणा कटानी मार्ग पर लगातार 19 दिनों से ग्रामीणों द्वारा धरना दिया जा रहा है और उसके साथ ही श्री डूंगरगढ़ बिदासर मार्ग पर गत 26 दिनों से ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा ओवरब्रिज की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन व क्रमिक अनशन सतत जारी है। परंतु राजस्थान सरकार द्वारा जारी बजट में जनता की इन मांगों को अनदेखा कर दिया गया। आहत ग्रामीण लोग अब उग्र आंदोलन की चेतावनी को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। ज्ञात रहे कि इन रास्तों से हजारों की तादाद में लोगों का आवागमन होता है अंडर ब्रिज बनने से दुर्घटनाओं में कमी आने के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति में कम समय के भीतर व्यक्ति निर्धारित स्थान पर पहुंच सकता है। जरूरत है क्षेत्र की पीड़ा को देखते हुए सरकार और प्रशासन श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र को जल्दी ही ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज की सौगात देकर संवेदनशीलता दिखाएं।
विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़ के बाना गांव की राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिंयानी जोहड़ में सोमवार को विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किया गया। इस कड़ाके की ठंड में विद्यालय…