समाचार-गढ़, 14 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बिजली संकट छाया हुआ है। बिजली नहीं मिलने से किसानों की फसलें चौपट हो रही है और इस स्थिति में किसानों के चेहरे पर मायूसी साफ तौर पर देखी जा सकती है। इसी मायूसी के साथ लगातार गांवों व उपखण्ड स्तर पर विरोध प्रदर्शन भी आये दिन देखने को मिल रहा है। आज मोमासर 132 जीएसएस पर भारी संख्या में किसान एकजुट हुए है और पूरी बिजली देने की मांग कर रहे है। दुर्गाराम साहू ने बताया की हम सभी कुंतासर के किसान है और पिछले 3 दिनों से 80 कनेक्सनों पर बिजली नहीं मिलने से काफी परेशान है अगर ऐसा ही चलता रहा तो फसल नष्ट हो जायेगी। आज मोमासर जीएसएस पर करीब दो सौ से तीन सौ किसान एकत्रित हुए है और विरोध प्रदर्शन कर रहे है।











