समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलसर में गुरूवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा, शिक्षा अधिकारी आदूराम जाखड़, अध्यक्षता शिक्षाविद भिखराज जाखड़,प्रधानाचार्य देवीसिंह पुरोहित,एवं गांव के गणमान्य व्यक्ति मंचासीन रहे । अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि केशराराम गोदारा ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही राष्ट्र एवं समाज का विकास सम्भव है इसलिए विद्यालयों के सुदृढ़ विकास हेतु आमजन की भागीदारी आवश्यक है । गोदारा ने विद्यालय में 2 कमरे एवं 2 मुख्य प्रवेश द्वार गेट बनाने की घोषणा की। नोडल शिक्षा अधिकारी आदूराम जाखड़ ने कहा कि शिक्षा बच्चों का मूल अधिकार है , इससे ही सर्वांगीण विकास सम्भव है । बच्चों ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थियों एवं शाला के बोर्ड परीक्षा में अव्वल विद्यार्थियों का प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंट प्रदान कर सम्मान किया गया । प्रधानाचार्य देवीसिंह पुरोहित ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सभी का आभार प्रकट किया ।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…