श्रद्धा और भक्ति के रंगों में भीगा पूनरासर, शरद पूर्णिमा मेले का विधिवत समापन
समाचार गढ़, 7 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। प्रसिद्ध श्री पूनरासर हनुमानजी मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय शरद पूर्णिमा (आसोज) मेला मंगलवार संध्या आरती के साथ विधिवत रूप से संपन्न हुआ। मौसम की मार के बावजूद श्रद्धा और आस्था का सैलाब मंदिर में उमड़ पड़ा। बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, हरियाणा सहित आसपास के गांवों व शहरों से हजारों श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचे। मेले के दौरान लगातार मध्यम से भारी बरसात होती रही, फिर भी दर्शनार्थियों का उत्साह कम नहीं हुआ। श्री पूनरासर हनुमानजी ट्रस्ट, कोलकाता द्वारा बरसात के समय यात्रियों को मंदिर परिसर में बने कमरों व बरामदों से लाइन में दर्शन करवाने की व्यवस्था की गई। जैसे ही मौसम खुला, दर्शन व्यवस्था को पूर्ववत रूप से जारी रखा गया। ट्रस्ट की ओर से श्रीराम भोजनालय में निरंतर भंडारा संचालित किया गया, वहीं मंदिर परकोटे व धर्मशाला के सभी कमरे श्रद्धालुओं को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर आवंटित किए गए। हालांकि, बेमौसम बरसात के चलते कुछ फुटकर दुकानदारों और पैदल यात्रियों को असुविधा हुई, लेकिन ट्रस्ट ने हरसंभव व्यवस्था कर मेले को सफलतापूर्वक संपन्न किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्टी जुगराज सिरोहिया, बजरंगलाल पारीक, मोटूलाल हर्ष, सम्पत पारीक, तुलसीदास पुरोहित, रमेश व्यास सहित प्रशासनिक अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा, सीओ निकेत पारीक, सेरूणा थाना प्रभारी तथा अन्य पदाधिकारी पूरे मेले के दौरान मुस्तैद रहे।










