
समाचार गढ़ 12 मार्च 2025 । राजस्थान में कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से शुरू होने जा रही है। इसके लिए पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान द्वारा राज्य के 12.78 लाख पंजीकृत अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मंगलवार को जारी कर दिए गए हैं।
पंजीयक नरेंद्र कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए गए हैं। संबंधित विद्यालयों के संस्था प्रधान शाला दर्पण पोर्टल से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर विद्यार्थियों को वितरित करेंगे। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रवेश पत्र के साथ टाइम टेबल भी प्रिंट करवा कर दिया गया है।
यह परीक्षा 2 अप्रैल तक चलेगी। राज्यभर में कुल 9824 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अकेले बीकानेर जिले में 48340 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे, जिनके लिए 372 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा एक पारी में दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।