समाचार-गढ़, 27 अगस्त 2027। श्रीडूंगरगढ़ में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा निर्देशित जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन कार्यशाला का आयोजन तेयुप द्वारा सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी श्री डॉ संपूर्णयशाजी के सन्निध्य में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ नमस्कार महामंत्रोच्चार से किया गया। संस्कारकगण प्रदीप पुगलिया, प्रमोद बोथरा, चमन श्रीमाल ने जैन संस्कार विधि से रक्षाबंधन का त्योंहार कैसे मनाए यह सरल शब्दों में समझाया। नमस्कार महामंत्र व सभी मंत्रोचार, लोगस्स का पाठ के उच्चारण के साथ राखी बांधते समय ये मंत्र बोलना चाहिए – सर्व मंगल मांगल्याम, सर्व कल्याण कारणम प्रधान सर्व धर्माणं, जैनम जयतु शासनम ऐसा बताया गया। “बदलाव बीज में ला सकते है, वृक्ष में नहीं” अतः जैनत्व संस्कारों के बीजारोपण हेतु तेयुप द्वारा यह कार्यशाला ज्ञानशाला परिवार के साथ आयोजित किया गया। ज्ञानशाला के 4 जोड़े भाई बहिन ने कार्यशाला में सहभागिता दर्ज कराई । रक्षाबंधन कार्यशाला में सभी संघीय संस्थाओं की उपस्थिति रही। तेयुप श्रीडूंगरगढ़ अध्यक्ष मनीष जी नौलखा ने संस्कारकों तथा सभी के प्रति स्वागत एवम् आभार प्रकट किया। सभी बहनों ने भाईयों के मस्तक पर तिलक लगाकर रक्षामोली बांधकर मंगलकामनाएं प्रेषित की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मोमासर कॉलेज इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की मोमासर कॉलेज इकाई में कार्यकारिणी की घोषणा आज की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद…