समाचार गढ़ 24 सितंबर 2025 । प्रज्ञालय संस्थान अपनी साहित्यिक एवं सृजनात्मक नवाचारों की शृंखला के तहत आगामी 5 अक्टूबर 2025, रविवार को ‘पुस्तकालोचन’ कार्यक्रम की चौथी कड़ी का आयोजन करेगा। यह आयोजन सांय 6 बजे नत्थूसर गेट बाहर स्थित लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन-सदन में होगा।
संस्थान के वरिष्ठ शिक्षाविद् राजेश रंगा ने बताया कि इस बार का पुस्तकालोचन चर्चित साहित्यकार रवि पुरोहित के चर्चित हिन्दी काव्य संग्रह ‘आग अभी शेष है’ पर केन्द्रित रहेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ आलोचक एवं शिक्षाविद् डॉ. उमाकांत गुप्त होंगे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार, नाटककार एवं कवि कमल रंगा करेंगे।
मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ कवयित्री मोनिका गौड़ आलोचकीय दृष्टि से अपने विचार रखेंगी। वहीं क़ासिम बीकानेरी एवं जुगल किशोर पुरोहित संवादी के रूप में पुस्तक पर संक्षिप्त समीक्षात्मक टिप्पणियां प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि गिरिराज पारीक करेंगे।
रंगा ने बताया कि ‘पुस्तकालोचन’ कार्यक्रम नगर की हिन्दी, उर्दू और राजस्थानी में हाल के वर्षों में प्रकाशित पुस्तकों पर आलोचनात्मक एवं समीक्षात्मक चर्चा का एक नवाचार है, जिसकी साहित्य जगत में गहरी आवश्यकता महसूस की जा रही है।










