
समाचार गढ़, 27 अप्रैल, बालोतरा। बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी ने बालोतरा SP कार्यालय का घेराव किया। बड़ी संख्या में समर्थक SP कार्यालय पहुंचे. पचपदरा रोड SP कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। रविन्द्र सिंह भाटी भी धरना स्थल पर मौजूद है। कल मतदान के दौरान गिरफ्तार किए लोगों को छोड़ने की मांग कर रहे है। प्रशासन को सौंपी गई सूची के अनुसार बूथों पर जाब्ता तैनात नहीं करने का आरोप लगाया। रविन्द्र सिंह के घेराव को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात है।