हनुमानमय हुआ सातलेरा गांव, सालासर की तरफ बढ़ा बजरंगबली का कारवां, बिग्गा में बही भक्ति रस की बहार, जेतासर में कल गूंजेगा भैरूं नाथ का जयकारा, होगी भजनों की बरसात
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 25 सितंबर 2023। गौरीशंकर तावनिया श्री डूंगरगढ़ अंचल सहित गांवो मे जागरण ,पैदल यात्रियों की रवानगी का दौर चल रहा है।
आज श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा से दो पैदल यात्री संघ हाथो में लाल ध्वजा लिए जुबां पर बजरंगबली का जयकारा पैरो में घुंघरू बांधे डीजे पर नाचते गाते वीर बजरंगबली के भक्त,संघ के साथ चल रहे वाहनों पर बज रहे बजरंगबली के भजनों के साथ सालासर धाम के लिए रवाना हुए।पहला मस्त मंडल संघ सुबह आठ बजे वीर बिग्गाजी स्टेडियम स्थित श्री बालाजी महाराज के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद गाजे बाजे के साथ रवाना हुआ।संघ को पुजारी जीवन दास स्वामी ने सभी पद यात्रियों को तिलक लगाकर ध्वजा सौंप कर शुभकामना देते हुए रवाना किया ।संघ संचालक बजरंग दास स्वामी के नेतृत्व में संघ में 150 पैदल जातरू सालासर के लिए रवाना हुए। संघ संचालक बजरंगदास स्वामी ने बताया कि पैदल यात्रियों के लिए चाय नाश्ता खाना मेडिकल की पूर्ण व्यवस्था की गई है। इसी गांव से दूसरा सुपरफास्ट संघ 11 बजे बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर पर पूजा अर्चना करने के बाद डीजे पर नाचते गाते हुए बड़ी धूमधाम के साथ रवाना हुआ।संघ संचालक मानाराम मेघवाल ने बताया कि इस संघ में 45 पैदल यात्री रवाना हुए हैं।दोनो ही संघ गांव के सभी मंदिरों में धोक लगाकर गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली धाम पर पहुंच कर धोक लगाई।धड़ देवली धाम पर पुजारी मालाराम तावनिया से आशीर्वाद लेकर सालासर धाम के लिए रवाना हुए। एक साथ गांव से दो संघों की रवानगी से पूरा गांव हनुमानमय नजर आया ।बजरंगबली के जयकारों से सातलेरा गांव गूंज उठा तथा पूरे गांव का वातावरण भक्ति रस में हिलोरे मारता नजर आया। दोनो पैदल यात्री संघों की रवानगी के समय पूरा गांव उमड़ पड़ा।मस्त मंडल संघ के संचालक बजरंगदास स्वामी ने बताया कि संघ 27 सितंबर को शाम सालासर धाम पर पहुंच कर बाबा बजरंगबली के चरणों में धोक लगाकर सुख समृद्धि की कामना करेगा ।संघ रवानगी में पूर्व संघ द्वारा बाबा बजरंगबली के सुंदरकाण्ड का पाठ किया गया।
बिग्गा मे बही भक्ति रस की बहार – श्री डूंगरगढ़ के बिग्गा गांव में रविवार को मेघवालों के मोहल्ले में रामदेव जी महाराज के विशाल रात्रि जागरण का आयोजन हुआ जिसमें ,मनोज दुगरिया,ताराचंद पंवार,नृत्य कलाकार प्रकाश अकोड़ा,मधु बीकानेरी ने बाबा रामदेव जी महाराज के भजनों को अमृत वर्षा से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।जागरण कमेटी के कैलाश मेघवाल ने बताया कि पुजारी पदमाराम मेघवाल ने बाबा रामदेव जी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर सुख समृद्धि की कामना की ।मेघवाल ने बताया कि गणेश वंदना के साथ शुरू हुए जागरण में उपस्थित श्रोता देर रात तक भक्ति रस का आनंद लेते रहे।जागरण में आसपास के गांवो से भी लोग जागरण का आनंद लेने पहुंचे ।
जेतासर कल होगा विशाल जागरण – श्री डूंगरगढ़ के निकटवर्ती जेतासर गांव मे कल रात्रि भैरू बाबा का रात्रि विशाल जागरण होगा।भैरू चौक जेतासर में आयोजित इस जागरण में महावीर सांखला एंड पार्टी नागौर द्वारा बाबा श्री भैरुनाथ के भजनों की अमृत वर्षा की जायेगी।ग्रामीणों ने बताया कि चतुर्थ वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस जागरण को लेकर तैयारिया जोरो पर चल रही है।