समाचार गढ़, 20 सितम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़.
मोमासर लाइन पर रखरखाव, रविवार को बंद रहेगी बिजली
रविवार को रतनगढ़–मोमासर लाइन पर रखरखाव कार्य होने से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार 132 केवी मोमासर व मोमासर–रतनगढ़ लाइन पर त्रैमासिक रखरखाव किया जाएगा। इस दौरान 33 केवी मोमासर, गुआना जोहड़, थामड़ा, लिखमादेसर, धीरदेसर चोटियान, भादासर, आडसर व सत्तासर फीडर बंद रहेंगे। घरेलू व कृषि कनेक्शन प्रभावित होंगे, इसलिए ग्रामीणों व किसानों से अपील है कि पहले से आवश्यक तैयारी कर लें।
पूनरासर मेले में ध्वजा विवाद, युवाओं ने जताई आपत्ति
भादवा मेले के दौरान पूनरासर बाबा के दरबार में लाखों श्रद्धालुओं ने ध्वजा चढ़ाई, लेकिन बाद में सैकड़ों ध्वज बीड़ में पड़े मिलने से युवाओं ने आपत्ति जताई। उन्होंने इसे आस्था से खिलवाड़ बताया और पुजारी ट्रस्ट को शिकायत दी। इस पर मंत्री महावीर बोथरा ने कहा कि परंपरा के अनुसार पूजन सामग्री को मंदिर परिसर में गाड़ा जाता है। सफाई व्यवस्था के कारण कुछ ध्वज बाहर डाल दिए गए थे, जिनको अब ट्रस्ट द्वारा पुनः एकत्र कर मंदिर परिसर में सम्मानपूर्वक जमींदोज किया जा रहा है।
ठुकरियासर टोल चौकी पर धरना, ग्रामीणों ने उठाई मांगें
शनिवार को ठुकरियासर टोल चौकी पर आस-पास के 20 गांवों के लोग बड़ी संख्या में जुटे और धरना दिया। ग्रामीणों ने चौकी को अवैध बताते हुए इसे हटाने, छोटी गाड़ियों को टोल मुक्त करने और बड़े वाहनों से पहले की दर से ही शुल्क लेने की मांग रखी। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण नेता मौके पर मौजूद रहे। शुक्रवार दोपहर तय वार्ता में अधिकारी नहीं पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि समाधान नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। वहीं विभागीय अधिकारी शंकरलाल खिचड़ ने कहा कि चौकी नियमों के तहत स्वीकृत है और आड़सर टोल प्लाजा के सपोर्ट के रूप में ही कार्यरत है।
कालूबास में श्याम संकीर्तन 22 सितंबर को
कालूबास स्थित पारासर मंदिर प्रांगण में 22 सितंबर की रात विशाल श्याम संकीर्तन होगा। कार्यक्रम सवा आठ बजे से शुरू होगा, जिसमें श्याम बाबा की झांकी सजेगी। संकीर्तन में जयपुर से आयुष सोमाणी, नोखा से मुरली पारीक, लक्ष्मणगढ़ से प्रेम शर्मा और इंदौर से शिवम रावल भजन प्रस्तुत करेंगे। लखदातार ग्रुप के युवाओं द्वारा आयोजन की तैयारी की जा रही है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।










