पीथरसर में युवक ने की आत्महत्या
समाचार गढ़, 4 अक्टूबर 2025। पांचू थाना क्षेत्र के गांव पीथरसर में रामचंद्र (40) पुत्र सोहनलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
बीकानेर में दो कारों की भिड़ंत, दो की मौत
समाचार गढ़, 4 अक्टूबर 2025। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के जयपुर-जोधपुर बाईपास पर गणेशम रिसॉर्ट के सामने शनिवार सुबह दो कारों की टक्कर में ज्योति पत्नी राकेश और विजय कुमार पुत्र मदनलाल, निवासी रथखाना क्षेत्र बीकानेर, की मौत हो गई। तीन लोग घायल हैं जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
हिराई ढाणी में डिग्गी में डूबे दो मासूम भाई-बहन
समाचार गढ़, 4 अक्टूबर 2025। कोलायत थाना क्षेत्र के गांव हिराई ढाणी में खेत की डिग्गी में डूबने से गुरनूर व गुरवीर, पुत्र-पुत्री जसविंद्र सिंह बावरी निवासी भटिंडा (पंजाब) की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।
कितासर की रोही में करंट से पांच मवेशियों की मौत
समाचार गढ़, 4 अक्टूबर 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कितासर गांव की रोही में तेज हवा और बारिश से बिजली के जर्जर खंभे गिर गए। बुलीदेवी पत्नी दिवंगत बुधाराम बावरी के खेत में करंट फैलने से चार बकरियां और एक बैल मारे गए। ग्रामीणों ने विभाग की लापरवाही बताते हुए मुआवजे की मांग की है।
बीकानेर में युवक का अपहरण, मारपीट व फिरौती की मांग
समाचार गढ़, 4 अक्टूबर 2025। रानी बाजार निवासी प्रभुलाल सेन ने रिपोर्ट दी कि उसके पुत्र गोविंद सेन, जो मस्त ब्यूटी पार्लर, माणक टावर, पंचशती सर्किल पर काम करता है, को सुरेंद्र बिश्नोई ने कार में बैठाकर शिवबाड़ी रोड ले जाकर मारपीट की और परिवार से 10 लाख रुपए फिरौती मांगी। पुलिस ने युवक को छुड़ाकर जांच शुरू कर दी है।










