Nature

श्रीडूंगरगढ़ सहित क्षेत्र की दिनभर की शेष खबरें पढ़े एक साथ

1. श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर निर्माण के लिए छठे दिन भी धरना जारी

Nature Nature

समाचार गढ़, 20 अक्टूबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति, श्रीडूंगरगढ़ के बैनर तले ट्रॉमा सेंटर निर्माण के लिए धरना आज छठे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर 200 से अधिक नागरिकों ने शांति और धैर्य के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। धरने के प्रमुख उपस्थितजन में हरिप्रसाद सिखवाल, राजेंद्र स्वामी, पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, आशिष जाड़ीवाल, अयूब तंवर, प्रकाश गांधी, प्रेम सारस्वत, केके जांगिड़, तिलोकराम मेघवाल, राजाराम गोदारा, आमिर खान, भंवरलाल प्रजापत, मदन प्रजापत, छात्र नेता मुकेश ज्याणी, जाविद बेहलिम, और कई अन्य शामिल रहे। आंदोलनकारियों ने सरकार और भामाशाहों से अपील की कि वे आपसी गतिरोध को शीघ्र समाप्त कर ट्रॉमा सेंटर निर्माण के कार्य में तेजी लाएं ताकि आम जनता को जल्द स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। संघर्ष समिति ने यह स्पष्ट किया है कि ट्रॉमा सेंटर का निर्माण पूरा होने तक शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।


2. मोमासर बास में पथ संचलन का भव्य आयोजन, पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

समाचार गढ़, 20 अक्टूबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। मोमासर बास बस्ती में आज सुबह 7:30 बजे पथ संचलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम संघ स्थान, लूणारामजी तावणियां के बाड़े से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से गुजरा। पथ संचलन के दौरान जगह-जगह स्थानीय निवासियों ने पुष्प वर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम से पूर्व गौरीशंकर तावणियां ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में आत्मरक्षा की भावना को बढ़ावा देते हैं और महिलाओं में सुरक्षा का भाव जगाते हैं। उन्होंने मोमासर बास की गौरवपूर्ण इतिहास की भी सराहना की, जहां वीर राजू सिंह भोमियाजी और तपस्वी सरसजी महाराज जैसी विभूतियों ने विचरण किया था। इस कार्यक्रम ने समाज में एकजुटता और सुरक्षा की भावना को प्रोत्साहित किया।


3. गौ प्रतिष्ठा आंदोलन की कार्यकारिणी का विस्तार, नए पदाधिकारियों की नियुक्ति

समाचार गढ़, 20 अक्टूबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर गौ सांसद एडवोकेट विनोद शर्मा ने गौ प्रतिष्ठा आंदोलन की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों की घोषणा की। राजस्थान प्रभारी बाबूलाल जांगिड़ की अनुशंसा पर आनंद जोशी को देहात गौ सांसद, धर्मेंद्र सारस्वत को बीकानेर पूर्व गौ विधायक, रामदयाल राजपुरोहित को बीकानेर पश्चिम गौ विधायक और श्रवन कुमार कायल को लूणकरणसर गौ विधायक नियुक्त किया गया। इसके अलावा, सुभाष आचार्य को कोलायत, बनवारी लाल डेलू को नोखा, पृथ्वी सिंह को डूंगरगढ़ और नरपत दान को खाजूवाला के लिए गौ विधायक नियुक्त किया गया। बैठक में वक्ताओं ने गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने का आह्वान किया और कहा कि राजस्थान सरकार से जल्द ही इस विषय पर निर्णय लेने की अपेक्षा है। 31 विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भी इस मांग को रखा गया है। सभी ने इस आंदोलन को अपने स्तर पर आगे बढ़ाने और तन-मन-धन से सहयोग करने का संकल्प लिया।

4. तेरापंथ भवन मोमासर में संस्कार निर्माण कार्यशाला आयोजित, ज्ञानशाला को बताया ‘संस्कार निर्माण की फैक्ट्री’

समाचार गढ़, 20 अक्टूबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। तेरापंथ भवन, मोमासर में आज ‘बुराइयों पर अच्छाइयों की विजय’ विषयक संस्कार निर्माण कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस अवसर पर साध्वी संघ प्रभा जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छाई और बुराई का संघर्ष सदियों पुराना है, किंतु विजय सदैव अच्छाई की होती है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के सद्संस्कार ही उसकी सफलता की नींव होते हैं, और बचपन संस्कार निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। उन्होंने ज्ञानशाला को ‘संस्कार निर्माण की फैक्ट्री’ बताते हुए कहा, “यहां संस्कारी व्यक्तित्वों का आविष्कार किया जाता है। जीवन की सफलताओं का ढांचा तैयार करने में ज्ञानशाला सबसे बेहतरीन माध्यम है।” कार्यशाला में ज्ञानशाला के बच्चों ने ‘तोता-तोता तुम क्यों रोता’ और ‘लेवा मारे प्रभुजी रो नाम, ए दुनिया लाजा मरे’ जैसे रोचक काव्य-नाटकों का सुंदर मंचन कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के संचालन और तैयारी में साध्वी प्रांशु प्रभा ने मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुए कहा, “इन्हीं बच्चों में राम, कृष्ण और महावीर जैसे महान व्यक्तित्वों की झलक छिपी है, जिसे स्नेहिल अनुशासन और सम्यक प्रशिक्षण के माध्यम से उजागर किया जा सकता है।” कार्यक्रम में तेरापंथ सभा की ओर से कमल सेठिया ने बच्चों की प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा, “साध्वी श्री ने बच्चों पर जो मेहनत की है, वह मोमासर के लिए बड़े सौभाग्य की बात है।” प्रस्तुति के क्रम में भरत सोनी ने ‘राम-राम’ रूपक, जबकि कांता सोनी ने ‘संता थारी नगरी में’ भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी विधि प्रभा जी के पर्मेष्ठि संगान से हुआ, और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रावकों ने भाग लिया।

Ashok Pareek

Related Posts

एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति

समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…

सर्दियों में सेहत का राज: गर्म पानी और शहद के 5 चमत्कारी फायदे

समाचार गढ़ डेस्क, 22 नवम्बर 2024। सर्दियों के आते ही ठंड के साथ कई स्वास्थ्य चुनौतियाँ भी सामने आने लगती हैं। इम्युनिटी कमजोर होने पर सर्दी-जुकाम, गले की खराश और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति

एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति

सर्दियों में सेहत का राज: गर्म पानी और शहद के 5 चमत्कारी फायदे

सर्दियों में सेहत का राज: गर्म पानी और शहद के 5 चमत्कारी फायदे

दिनांक 22 नवंबर 2024 के पंचांग व चौघड़िया के साथ जानें और भी कुछ खास बातें

दिनांक 22 नवंबर 2024 के पंचांग व चौघड़िया के साथ जानें और भी कुछ खास बातें

ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम

ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम

श्रीडूंगरगढ़ में महिला मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान शुरू

श्रीडूंगरगढ़ में महिला मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान शुरू

क्षेत्र के इस गांव में एक महीने से पानी की किल्लत, ग्रामीण परेशान

क्षेत्र के इस गांव में एक महीने से पानी की किल्लत, ग्रामीण परेशान
Social Media Buttons
Telegram
WhatsApp
error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights