लखासर से सूडसर मार्ग पर कैंपर पलटी, 7 लोग घायल
समाचार गढ़, 16 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। सुबह करीब 3:30 बजे लखासर से सूडसर मार्ग पर एक कैंपर वाहन के पलटने से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को मदद दी और टोल प्लाजा तक पहुंचाया। टोल प्लाजा पर मेडिकल टीम ने तुरंत घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और फिर एंबुलेंस के जरिए उपजिला अस्पताल पहुंचाया। दो गंभीर घायलों, कुचौर अगुनी निवासी गोपी (24 वर्ष) पुत्र भीखाराम और देराजसर निवासी रामू (22 वर्ष) पुत्र गोपालराम को हालत गंभीर होने के कारण बीकानेर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों में देराजसर और दुलचासर के लोग शामिल हैं, जिन्हें मामूली चोटें आईं। जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग लखासर दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटी।
छात्रा के बैंक अकाउंट को साइबर ठगों ने कर दिया खाली
समाचार गढ़, 16 सितम्बर, बीकानेर। शहर के खडग़ावतों के मोहल्ले में रहने वाली एक छात्रा के बैंक अकाउंट को साइबर ठगों ने खाली कर दिया। उसके बैंक खाते में करीब 10 हजार रुपए थे। साइबर ठगों ने पहले छात्रा के बैंक अकाउंट में 50 रुपए सेंड किए। उसके बाद 10 हजार और कुछ ही देर बाद 50 हजार रुपए सेंड करने का मोबाइल में मैसेज भेजो। बाद में यह कहते हुए फोन किया कि उसने गलती से 5000 की जगह 50000 भेज दिए। उसे 35000 वापस कर दो। जब छात्रा ने अपना बैंक अकाउंट देखा तो उसमें 50 के अलावा कोई राशि प्राप्त नहीं हुई थी। इस पर साइबर तक ने कहा कि हो सकता है उसके वॉलेट में यह राशि आई हो उसने वॉलेट देखा तो उसमें भी नहीं थे। इसके कुछ देर बाद ही उसने बैंक खाते में जमा राशि निकल गई।
देर रात्रि सड़क हादसा, एक पैदल यात्री सहित चार जनें घायल
समाचार गढ़, 16 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। देर रात करीब 10 बजे गांव बिग्गा के पास नेशनल हाइवे पर एक आल्टो कार पलट गई। दुर्घटना में एक पैदल यात्री सहित चार जने घायल हो गए। पदयात्री दिनेश भार्गव राजलदेसर से तोलियासर पैदल आ रहा था। वहीं बीकानेर निवासी कार में सवार सचिन, युवराज, वैभव घायल हुए और एक अन्य सवार रावत सिंह मामूली चोटिल हुआ। तीन घायलों को निजी वाहनों से व एक घायल को गरीब सेवा संस्थान से उपजिला अस्पताल लाया गया। बिग्गा सरपंच जसवीर सारण भी मौके पर पहुंचे। डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के सेवादार मौके पर पहुंचे व मेडिकल टीम की मदद की।
लिव-इन में विवाद, महिला से मारपीट
समाचार गढ़, 16 सितम्बर, बीकानेर। रविवार को बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय दलित युवती अपने पार्टनर सवाई सिंह के साथ ही रह रही है। रविवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और तैश में आकर पार्टनर ने लोहे की रोड़ से महिला से मारपीट शुरू कर दी जिससे महिला के प्राइवेट पार्ट सहित अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई है।
खुद पहुँची अस्पताल
पीड़ित महिला खुद ही रात पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर और चिकित्सकों को आपबीती बताई। घटना की जानकारी मिलने के बाद जयनारायण थानाधिकारी सुरेंद्र पचार और बीकानेर जिले की एसपी तेजेसवनी गौतम अस्पताल पहुँची और महिला से मामलें की पूछताछ की।
महिला के पर्चा बयान के बाद उसके पार्टनर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। महिला का रात को स्त्री रोग विशेषज्ञ से मेडिकल कराया गया। घटना के बाद से ही आरोपी पार्टनर फरार है।