श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल का समय कल से बदलेगा, अवकाश पर 2 घंटे ही खुलेगा
समाचार गढ़, 30 सितम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़। उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ का समय 1 अक्टूबर 2025 से बदल जाएगा। प्रभारी डॉ. एस.के. बिहानी ने बताया कि अब अस्पताल का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। वहीं राजकीय अवकाश के दिन चिकित्सा सेवाएं सुबह 9 से 11 बजे तक उपलब्ध होंगी। उन्होंने सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए और आमजन से नए समय अनुसार अस्पताल सेवाओं का लाभ लेने की अपील की।
अंबेडकर छात्रावास में शिलालेख का अनावरण, विधायक सारस्वत बोले– ऐतिहासिक सौगात
समाचार गढ़, 30 सितम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ स्थित अंबेडकर छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ताराचंद सारस्वत ने शिलालेख का अनावरण किया। उन्होंने इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक सौगात बताते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत का आभार व्यक्त किया। सारस्वत ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ में पहले भी करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं और भविष्य में भी भाजपा सरकार से कई योजनाएं क्षेत्र को मिलेंगी।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के एल.डी. पंवार, कृषि विपणन बोर्ड बीकानेर के अधीक्षण अभियंता सीताराम मीणा, देवराज हटीला, भाजपा ओबीसी मोर्चा के विनोद गिरी गोसाई, महेश राजोतिया, पार्षद जगदीश गुर्जर, पवन इंदौरिया, जितेंद्र माली, थानमल भाटी, अनिल वाल्मीकि, मदन मेघवाल, पार्षद मघराज तेजी, एडवोकेट ओमप्रकाश बारोठिया, रतिराम गोदारा, चिमनाराम मेघवाल, पन्नाराम नायक सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।













