समाचार गढ़, 21 जुलाई 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के बिंझासर गांव के एक व्यक्ति ने शेरुणा थाने में तीन जनों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी 27 वर्षीय मोहनराम पुत्र किशनाराम जाट ने पुलिस को बताया कि दामोदर पुत्र भंवरलाल शर्मा, गंगराम पुत्र बीरबलराम शर्मा, श्यामसुंदर पुत्र बीरबलराम शर्मा ने अपने खसरे में रास्ता रोक दिया। परिवादी ने रास्ता नहीं रोकने की बात कही और मना कर दिया किया तो आरोपियों ने परिवादी पर हमला करते हुए मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व जांच हेड कांस्टेबल आवड़दान को सौंपी गई है।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…