समाचार-गढ़, 29 सितम्बर 2023। आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार द्वारा श्रीडूंगरगढ़ में महाप्रज्ञ जन कल्याण केन्द्र तेरापंथ भवन (ऊपरलो) में 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2023 तक निःशुल्क दस दिवसीय क्षार सूत्र अन्तरंग आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस 10 दिवसीय क्षार सूत्र केम्प के लिए पोस्टर पेम्पलेट विमोचन, प्रचार वाहन को हरी झंडी अतिरिक्त निर्देशक आयुर्वेद विभाग डॉ. धनश्याम रामावत, उपनिर्देशक आयुर्वेद विभाग डॉ० नदलाल मीणा,शिविर प्रभारी डॉ. प्रभुदयाल डेलू, शिविर सह प्रभारी डॉ. राजेन्द्र सोनी, डॉ. जगदीश चौधरी, डॉ. पवन गोदारा तथा तेरापंथ भंवन के ट्रस्टी रिद्धिकरण लूणिया द्वारा किया गया।
इस शिविर में अर्श (बवासीर, मस्सा PILES), भगन्दर (FISTULA ), परिकर्तिका (FISSURE), गुद, भ्रंश आदि रोगों की क्षार सूत्र विधि द्वारा शल्य चिकित्सा की जाएगी। रोगी के रहने, भोजन एवं औषधियों की व्यवस्था निःशुल्क की जाएगी।
शल्य कर्म के इच्छुक रोगी दिनांक 3 व 4 अक्टूबर 2023 को प्रातः 9 बजे से शल्य चिकित्सा (क्षार सूत्र बंधन) के लिए महाप्रज्ञ जन कल्याण केन्द्र तेरापंथ भवन (ऊपरलो) में आकर अपनी जाँच करवा कर अवश्य भर्ती हो सकते है। (इसके उपरान्त भर्ती लेना संभव नहीं होगा)। रोगी व्यक्ति भर्ती के दौरान अपने एक परिजन एवं जन आधार कार्ड, चिरंजीवी, RGHS कार्ड आवश्यक रूप में साथ लेकर आएं। महिलाओं हेतु अलग वार्ड एवं महिला स्टाफ की व्यवस्था शिविर के दौरान रहेगी।
शिविर में प्रतिदिन बहिरंग (OPD) में विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अन्य बीमारियों (गठिया, जोड़ों का दर्द, उदर रोग, स्त्री रोग, मधुमेह, मानसिक रोग, कटि शूल चर्म रोग आदि) रोगियों की जाँच एवं निःशुल्क आयुर्वेद दवा वितरण की जाएगी ।
इस शिविर में आर्थिक सौजन्य रूपचन्द बजरंगलाल सेठिया चेरिटेबल ट्रस्ट बजरंगलाल सुमितकुमार खुशाल सेठिया, कोलकाता – श्रीडूंगरगढ़ द्वारा किया गया है।