नि:शुल्क योग शिविर में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे कस्बेवासी। कम्पनी प्रतिनिधियो ने की सराहना।
समाचार-गढ़, 19 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बैंक ऑफ बड़ौदा वाली गली बिग्गाबास में स्थित कर्मा कॉम्प्लेक्स में संचालित अनुराधा कायाकल्प सेंटर में चल रहे नि:शुल्क योग शिविर में बड़ी संख्या में कस्बेवासी पहुंच रहे है और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे है। आज शुक्रवार को देसाई ब्रदर्स लिमिटेड व पिटारा नमकीन पुणे से शीतल नवानी एक्जक्यूटिव डायरेक्टर अरविंद कुमार शर्मा चीफ बिजनेस ऑफिसर चंद्रशेखर कुलकर्णी सेंटर में पहुंचे और योग शिविर की सराहना की। उन्होंने योगाचार्य डॉ. ओम प्रकाश भुवाल के साथ नेचुरोपैथी, एक्यूप्रेशर, योग, जिम एवं कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में विस्तार रूप से चर्चा भी की। इस अवसर पर योगाचार्य डॉ. ओम प्रकाश भुवाल द्वारा सभी आगन्तुक कम्पनी प्रतिनिधियो का दुपट्टा ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान सूर्य प्रकाश भुवाल, पंकज भुवाल,अशोक भुवाल, भोज नाथ एवं बंशी आदि मौजूद रहे। योगाचार्य डॉ. ओम प्रकाश भुवाल ने बताया कि कस्बेवासियों को योग के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ देने के लिए 1 दिसंबर 2022 से नि:शुल्क योग शिविर शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि योगा का समय सुबह से 6 से 7 तक रहता है।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…