समाचार गढ़, 2 सितंबर 2024. श्रीडूंगरगढ़ के कालू रोड पर स्थित पक्का जोहड़ के पास नया कचरा संग्रहण केंद्र स्थापित करने के पालिका के निर्णय के खिलाफ मोहल्लेवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार सुबह पालिका ने इस प्रयोगात्मक योजना को लागू किया, जिसके तहत छोटी टैक्सियों द्वारा सुबह का कचरा यहां एकत्रित किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने इस कदम का कड़ा विरोध करते हुए टैक्सियों को कचरा डालने से रोका और नारेबाजी की। उनकी मांग है कि आबादी क्षेत्र, शिव मंदिर और सरकारी स्कूल के पास कचरा संग्रहण नहीं किया जाए। पालिका के सफाई निरीक्षक कमल चांवरिया ने बताया कि शहर से एकत्रित कचरे को ट्रैक्टरों से बड़े डंपिंग यार्ड में भेजा जा रहा है, जबकि छोटी टैक्सियों से कचरा पक्के जोहड़ के पास बनाए गए छोटे डंपिंग यार्ड में अस्थायी रूप से डाला जा रहा है। चांवरिया ने कहा कि यह व्यवस्था प्रयोग के रूप में लागू की जा रही है, ताकि सुबह के समय पूरे शहर से कचरा जल्द से जल्द एकत्रित किया जा सके। इस दौरान पार्षद संतोष बोहरा, पार्षद पवन उपाध्याय, रणजीत पारीक, रामलाल दर्जी, महेन्द्र पारीक, दीपक दर्जी, गजानन्द बोहरा, विकास नाई, मांगीलाल दर्जी सहित काफी संख्या में मौहल्ले के लोग मौजूद है। उन्होंने पालिका से इस फैसले को वापस लेने की मांग की।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…