समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्री डूंगरगढ़ के नेशनल हाईवे 11 खाकी दौरा के पास सड़क हादसा हुआ है जिसमें 2 जने घायल हो गए हैं जानकारी के अनुसार भरपालसर से बाइक पर दो जने रवाना हुए और बेनिसर जा रहे थे। जब वे सातलेरा से निकलकर खाकी धोरा के पास पहुंचने वाले थे उसी दौरान वहां सड़क पर गाय आने से बाइक गाय से टकरा गई और नीचे गिर गई जिससे बाइक पर सवार दोनों जने चोटिल हो गए। सूचना पर आपणो गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति की क्विक एंबुलेंस विनोद कुमार तोलंबिया, डॉ. श्याम सुंदर व राजेश दातवानी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को श्री डूंगरगढ़ अस्पताल लेकर आए हैं जहां उनका उपचार किया जा रहा है। दोनों घायलों में एक किशन भरपालसर का निवासी है तो वहीं दूसरा नरेंद्र नाथ बेनीसर का निवासी बताया जा रहा है।
स्वर्गीय गौरी शंकर तापड़िया की स्मृति में बच्चों को स्वेटर व जूतों का वितरण
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताल मैदान में कक्षा 1 से 8 तक अध्यनरत 75 छात्र-छात्राओं को भामाशाह पवन तापड़िया की तरफ…