समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज सोमवार को गांव रीड़ी में श्री अयोध्या से श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण के अक्षत, मंदिर का फोटो, पत्रक बांटे गये। गांव के युवाओं की टोली हाथों में भगवा पताका ओर गले में राम नाम का दुप्पटा लेकर धूमधाम से DJ के साथ श्रीजसनाथजी के मंदिर में निमंत्रण देकर गांव के सभी मंदिरों में निमंत्रण दिया। फिर घर घर जाकर अक्षत दिए। ग्रामीणों ने अनेकों जगहों पर अक्षत टोली का स्वागत किया और आगामी 22 जनवरी को उत्सव के रूप में मनाने का संकल्प लिया। इस दौरान गांव के बजरंगलाल तावनिया, गोविंदनाथ, बलराम सिद्ध, चंदुनाथ, पूरनाथ, जगदीशनाथ, शंकरनाथ रामनिवास, रामेश्वरनाथ, मुखराम, लालनाथ, चान्दरत्न, राकेश, ज्ञाननाथ, मनोज जाखड़, गोरधननाथ, बलराम, विक्की जाखड़, रामचंद्रनाथ, प्रभुनाथ, लिछुनाथ, रामरतन, मोहननाथ सहित सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण रहे।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…