समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। हर साल की भांति इस वर्ष भी सातलेरा गांव से सालासर पैदल यात्री संघ आसोज माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को 3 अक्टूबर वार सोमवार को सुबह 6:00 बजे गाजे-बाजे साथ सालासर के लिए प्रस्थान करेगा । संघ के व्यवस्थापक बजरंग दास स्वामी ने बताया कि संघ 3 अक्टूबर वार सोमवार को सुबह बालाजी महाराज के मंदिर से धोक लगाकर पूजा अर्चना के बाद सालासर के लिए रवाना होगा । जो भी पैदल यात्रा में शामिल होना चाहता है वह अपना नाम लिखवा सकता है। पैदल यात्री संघ के साथ चाय नाश्ता खाना मेडिकल आदि की व्यवस्था होगी । पैदल यात्री संघ 5 अक्टूबर को शाम सालासर धाम पर पहुंचकर श्री बालाजी महाराज के चरणों में धोक लगाएगा । संघ की रवानगी से पूर्व संघ परिवार की तरफ से बालाजी महाराज के मंदिर में सुंदरकांड के पाठ किए जाएंगे । स्वामी ने बताया कि पैदल यात्री संघ की रवानगी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…