संघ का स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित, सद्कार्यो से समाज में बने उदाहरण
समाचार-गढ़, 4 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। श्रत्रिय युवा समाज में अपनी उपादेयता सिद्ध करें व अपने सद्कार्यो से समाज में एक उदाहरण बने। ये बात आज कीतासर में श्रत्रिय युवक संघ के स्नेहमिलन समारोह के दौरान संघ के केन्द्रीय कार्यकारी गजेन्द्र सिह आऊ ने उपस्थित समाज बन्धुओं से कही। आऊ ने संघ की समस्त गतिविधियों की जानकारी भी दी। इस दौरान संघ प्रमुख लक्ष्मणसिंह बेण्यांकाबास भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि युवकों को संघ के शिविरों और कार्याे में बढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। उन्होंने बताया कि आगामी जनवरी 2024 में पूज्य श्री तनसिंहजी की 100 वीं जयंती शताब्दी वर्ष के रूप में भव्य समारोह के साथ दिल्ली में मनाई जाएगी। ऐसे में समाज का हर वर्ग इसमें अपनी भागीदारी निभाएं। पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत ने आगामी 13 अगस्त को श्रीडूंगरगढ़ में वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती में आने के लिए सभी को आमंत्रित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सिंह आलसर ने किया। इस दौरान महेन्द्रसिंह परसनेऊ, मोहनसिंह फ्रांसा, किशनसिंह गौरीसर, विक्रमसिंह सत्तासर, ओमपालसिंह जोधासर, जयसिंह, जेठूसिंह, संदीपसिंह पुन्दलसर, कैलाशसिंह ढींगसरी, श्रवणसिंह, जगमालसिंह, रिड़मालसिंह, सवाई सिंह के साथ कीतासर के बुजुर्गगण तथा युवाओं सहित आस-पास के गांवों के समाजबंधु भी उपस्थित रहे।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…