
समाचार गढ़, 19 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। विजयदशमी पर्व से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर गया है । इस उपलक्ष्य में स्वयंसेवकों द्वारा कई स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में आज रात्रि 8.30 से 9.30 बजे तक कालूबास संयुक्त विद्यार्थी शाखा का पथ संचलन आयोजित किया जाएगा । कालुबास शाखा कार्यवाह ने बताया कि संघ शताब्दी वर्ष पर बड़े _बड़े कार्यक्रमों का आयोजन न कर गांव / बस्ती एवम् शाखा अनुसार कार्यक्रम करने का आग्रह है । इसी क्रम में आयोजित शाखा अनुसार संचलन का प्रारंभ सालासर पैदल यात्री संघ की चौकी के पास स्थित शाखा स्थान से प्रारंभ हो कर डूंगरमल नाई की चक्की, राजेंद्र जी चांडक के निवास के पश्चिम में पूनरासर बालाजी मंदिर से बोहरा गली से पूर्व की ओर नेहरू पार्क वाली गली से माहेश्वरी भवन, झंवर मंदिर से उत्तर की ओर ठाकुर जी मंदिर वहां से पश्चिम की ओर ओमप्रकाश पांडिया की गली से हो कर नेहरू पार्क में समाप्त होगा। नगर में प्रथम बार शाखा अनुसार आयोजित संचलन की तैयारियों में सभी कार्यकर्ता उत्साह के साथ जुटे हुए हैं।