समाचार गढ़, 4 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। मानसून आ गया है जिसके कारण थोड़ी देर हुई बरसात से गलियां पानी से लबालब भर जाती है, पानी की निकासी नहीं हो पाती है। नगर पालिका ईओ 15 दिनों के मेडिकल छूटी पर गए हुए है। इसके कारण पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, प्रतिपक्ष नेता अंजू पारख, के नेतृत्व कलेक्टर व उपखंड अधिकारी के नाम का ज्ञापन तहसीलदार राजवीर कड़वासर को सौपा है। इस दौरान विमल भाटी, यूसुफ, संदीप मारू, हीरालाल जाट, दाऊद, प्रहलाद सोनी, मूलचंद स्वामी, मनोज पारख, रमेश बासनिवाल, नंदकिशोर बासनिवाल, प्रकाश दुसाद, अयूब दमामी, मनोज सुथार, राजेश मंडा, देवकिशन जोशी, एकराज हसन, राकेश सिद्ध व अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विद्युत विभाग की लापरवाही, करंट से दो जानवरों की मौत, बड़ी दुर्घटना टली
समाचार गढ़, 23 दिसंबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में विद्युत विभाग की लापरवाही ने फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। मैन बाजार स्थित गांधी पार्क के पास लगे…