समाचार गढ़, 21 सितम्बर 2024। ठुकरियासर गांव में बिजली विभाग के अधिकारी जब सरकारी गाड़ी से लौट रहे थे, तब रास्ते में मारपीट की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल हरिराम मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सरपंच अमराराम गांधी और उनके पुत्र बुधराम को हिरासत में लेकर थाने लाई। शांति भंग के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…