समाचार गढ़, 6 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में पानी की टँकी पर चढ़कर पुलिस पर नाजायज दबाव बनाने वाले भीमसेना प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नौसरिया निवासी मिंगसरिया को पुलिस द्वारा 11लाख 32 हजार119 रुपये का नोटिस मिला है। पुलिस ने आज वसूली के लिए नोटिस जारी करके राजेन्द्र के घर पर नोटिस चस्पा किया। थानाधिकारी ने उसके स्वयं के नाम व पैतृक विरासतान संपत्ति की सूची मांगी है। एसआई धर्मपाल, कांस्टेबल राजवीर ढाका, नरेन्द्र सिंह सहित पूरा जाप्ता मौके पर मौजूद है।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…