समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के दूसरे दिन “जीवन विज्ञान दिवस” पर कार्यक्रम का आयोजन संस्कार इन्नोवेटिव स्कूल में किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज करवाई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राजू हिरावत ने विद्यार्थियों को जीवन विज्ञान पर प्रकाश डालते हुए जीवन को बेहतरीन बनाने के गुर बताए। हिरावत ने विद्यार्थियों को कहा कि हमें शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनना है। मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पारख ने विद्यार्थियों को जीवन में सदैव सच बोलने की बात कही। संस्था प्रधान मनोज गुसाईं ने विद्यार्थियों को जीवन विज्ञान को अंगीकार करने की अपील की। सभाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने विद्यालय और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए जीवन में आगे बढ़ने की मंगलकामना की। इस दौरान विद्यालय सचिव ललिता गुसाईं, स्वीटी चोपड़ा, जया सेवग, गुनगुन सुथार आदि ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग दिया।
जैन समाज श्रीडूंगरगढ़ की प्रथम आरजेएस महिमा दुगड़ का हुआ भव्य अभिनंदन समारोहएक जज ईमानदारी से कार्य करते हुए श्रेष्ठ समाज का निर्माण कर सकता है: एसीजेएम हर्षकुमार
समाचार गढ़, 24 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में जैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज की संस्था श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापन्थ महिला मंडल, तेरापन्थ युवक परिषद और अणुव्रत समिति द्वारा संयुक्त…